माधवेन्द्र प्रताप सिंह
जन्मस्थान -अयोध्या (फैज़ाबाद)
जन्मतिथि -19जून 1989
माता- पिता -उर्मिला सिंह ,बृजभान सिंह
शैक्षिक योग्यता- बीएससी,बीएड, एमए ,एलएलबी ,एमपीएच (मास्टर इन पब्लिक हेल्थ)
अयोध्या रिपोर्ट
जिला चिकित्सालय के किशोर व युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन को मनोसामजिक सहयोग तकनीक से बाल व किशोर मनोस्वास्थ्य संवर्धन विषयक आयोजित कार्यशाला में आमंत्रित प्रतिभाग के योगदान को अधिकारिक मान्यता प्रमाणपत्र जारी हुआ है। यह कार्यशाला भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत इकाई द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ व न्यूरोसाइन्सेस बंगलुरु के तकनीकी सहयोग से नवम्बर माह में आयोजित हुई थी । विश्व स्वास्थ्य संगठन के भारत प्रतिनिधि डॉ रोड्रिको एच आफरीन व एडिशनल कमिश्नर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार डॉ सुमिता घोष तथा निमहन्स बंगलुरु के सीनियर प्रोफेसर डॉ शेखर शेषाद्रि द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र जारी किया गया है।