माधवेन्द्र प्रताप सिंह
जन्मस्थान -अयोध्या (फैज़ाबाद)
जन्मतिथि -19जून 1989
माता- पिता -उर्मिला सिंह ,बृजभान सिंह
शैक्षिक योग्यता- बीएससी,बीएड, एमए ,एलएलबी ,एमपीएच (मास्टर इन पब्लिक हेल्थ)
अयोध्या :- संवाददाता रिपोर्ट
अवध विश्व विद्यालय के कुलपति रविशंकर सिंह ने कहा :- ग्रामीण क्षेत्र में बाल पोषण और महिला स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है । जिसके लिए विश्वविद्यालय अपना दायित्व निभाने को तैयार है ।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का संचालन समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय मिश्रा ने किया। उन्होंने एनीमिया , पोषण तथा गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया । पब्लिक हेल्थ के छात्र माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर की शुरुआत कुलपति महोदय रविशंकर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर डॉ विनय मिश्रा द्वारा की गई । डॉ दिनेश सिंह ने चीफ प्राक्टर अजय प्रताप सिंह का स्वागत बुके देकर किया और और पूरे शिविर में वालेंटियर टीम का मार्गदर्शन किया। डॉ दीपशिखा चौधरी का स्वागत माधवेन्द्र प्रताप सिंह ने बुके देेेकर किया। समाजकार्य विभाग के ओर से डॉ आलोक मनदर्शन ,ऋचा तिवारी , स्वतंत्र त्रिपाठी ,पल्लव पांडेय , सीमा पांडये ,शुभांगी सिंह तथा शिविर में चिकित्सक डॉ विवेक वर्मा, डॉ अरुण पटेल, डॉ राजेन्द्र चौधरी, डॉ प्रभात मिश्रा , डॉ दीपशा , डॉ गरिमा गौतम मौजूद रहे । वालेंटियर शुभांगी सिंह ,गार्गी सोनी , भरत पाण्डेय, अनिरुद्ध सिंह ,अवनेंद्र सिंह, आलोक आदि मौजूद रहे।
ग्रमीणों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।