सिराथू कौशाम्बी । सिराथू तहसील सभागार में रविवार को उपजिलाधिकारी सिराथू की अध्यक्षता में गांव की आबादी में बने घरों का सर्वेक्षण कर राजस्व में घरौनी खाते में दर्ज लोगो को स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरण किया गया ।
सिराथू तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सिराथू राजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिराथू तहसील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पत्ति विवरण का लाइव प्रसारण हुआ इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने लाइव प्रसारण को देखा व सुना । स्वामित्व योजना के तहत गावो के आबादी क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को दी जाने वाली घरौनी (ग्रामीण आवासीय अभिलेख) में उनकी आवासीय सम्पत्ति का पूरा व्यौरा दर्ज होगा जिससे अवैध कब्जे को लेकर झगड़े की गुंजाइश न रहे । ग्रामीणों को पहली बार मिलने जा रही घरौनी में सम्पत्ति के स्वामी , जिला , तहसील , ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा । ग्राम कोड व गांव के नाम के साथ इसमें सर्वेक्षण भी अंकित रहेगा । इस मौके पर सिराथू तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव के तीन दर्जन से अधिक लोगो को सम्पत्ति कार्ड वितरण किया गया । इस मौके पर एसडीएम सिराथू राजेश कुमार श्रीवास्तव , तहसीलदार राकेश कुमार , नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष सिराथू राजेन्द्र कुमार उर्फ भोला यादव सहित तहसीलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।