कौशाम्बी| प्रदेश के कौशाम्बी के मंझनपुर तहसील परिसर से दिन दहाड़े स्टाम्प बेंडर का बक्सा चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया है स्टांप वेंडर के अनुसार बक्से में 3 लाख 75 हजार नगद व लगभग 11 लाख रुपये का स्टाम्प मौजूद था। एक शस्त्र लाइसेंस की कॉपी एवं तमाम बैनामा और कागजात भी उस बक्से में मौजूद था वह भी साथ में चोरी हो गया है।
दिनदहाड़े तहसील परिसर में स्टांप वेंडर के बक्सा चोरी चले जाने की जानकारी पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है तहसील परिसर में भीड़ के बीच से स्टाम्प बेंडर के बक्से की चोरी से पुलिस भी हैरान है लोगों के बीच से चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।