भोपाल | केंद्र की मोदी सरकार तथा देश भर की राज्य सरकारें जहाँ एक तरफ कोरोना से लड़ने और उस पर काबू पाने के बड़े – बड़े दावे कर रही हैं साथ ही दिन-रात विज्ञापन पर करोड़ों खर्च करके पब्लिक को जागरूक करने का दिखावा भी कर रही हैं वहीँ दूसरी तरफ सरकार के गृहमंत्री समेत के कई बड़े नेता कोरोना से संक्रमित भी हो गये और फ़िलहाल इलाज चल रहा है |
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो हद ही कर दी , शिवराज कुछ दिन पहले ही कोरोना से संक्रमित हुए थे और अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है ऐसे में किसी से मिलना मतलब संक्रमण को बढ़ावा देना है लेकिन मामा ठहरे मुख्यमंत्री वो जो चाहें कर सकते हैं अतः शिवराज ने ३ अगस्त को राखी बंधवाया और 3 लोगों के साथ तस्वीर भी खिंचवाया | ऐसे नेता अथवा सरकारें कोरोना जैसी भयंकर महामारी को लेकर कितना संजीदगी से काम कर रही हैं इसके बाद स्पष्ट हो जाता है | एक तरफ जहाँ कई महीनो के लॉकडाउन के बाद जनता त्राहि – त्राहि कर रही है रोज नए -नए नियम कानून बनाकर शोषण किया जा रहा है वहीं सरकार में मंत्री विधायकों के लिए सबकुछ मजाक है |